Rajasthan के भरतपुर में युवती की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2024

राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को एक युवक ने विवाद के चलते युवती की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू शर्मा (32) ने हाल ही में मथुरा थाना गेट इलाके की पटपरा कॉलोनी में एक कमरा किराए पर लिया था जहां आज उसने पूनम शर्मा नाम की युवती की गला काटकर हत्या कर दी।

भरतपुर के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। आरोपी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं जबकि लड़की अविवाहित थी।’’ उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपनी कलाई काटने की भी कोशिश की, लेकिन अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार करा दिया गया। उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, अनेक जगह घना कोहरा छाया रहा

बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया गया

केजरीवाल इतना नीचे गिर गए हैं कि वो दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे... AAP पर मनोज तिवारी का तंज