किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2017

बदायूँ। उत्तर प्रदेश के बदायूँ में सहसवान कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को कथित रूप से बंधक बनाकर उसके साथ 15 दिन तक सामूहिक बलात्कार करने के संबंध में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) सुरेंद्र प्रताप सिंह ने आज बताया कि सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 25 जून की सुबह करीब नौ बजे भूरे और चाहत नामक दो व्यक्ति सोलह वर्षीय किशोरी को घर में अकेला देखकर जबरन अंदर घुस गये।

सिंह ने कहा, दोनों ने किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाया और उसे अगुवा कर लिया। उन्होंने कहा, दस जुलाई को किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छूटकर आई किशोरी ने घर पहुंचकर अपनी माँ को आपबीती बताई। किशोरी का कहना था दोनों आरोपी नशा सुंघा कर पंद्रह दिन तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी