पालघर में ऊंची इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2023

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट से गिरकर चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह विरार इलाके में स्थित 19 मंजिला इमारत में हुई।

विरार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची का परिवार इमारत की चौथी मंजिल पर किराए के फ्लैट में रहता है। अधिकारी ने बताया कि सुबह जब बच्ची सो रही थी तब उसकी मां उसके पिता को रेलवे स्टेशन छोड़ने गई।

अधिकारी के अनुसार, इसी बीच बच्ची की नींद खुल गयी और अपनी मां को आसपास न देख कर उसने बेडरूम की खिड़की से बाहर झांका और नीचे गिर गई।उन्होंने बताया कि एक निवासी ने बच्ची को जमीन पर पड़े देखा और उसे पास के अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि उसके पिता ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि बच्ची उनकी इकलौती संतान थी और परिवार ने उसकी आंखें दान करने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि विरार पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर