मुंह पर मास्क और हाथों में रूमाल, नौकरी के पहले दिन अस्पताल की दीवार पर लटका मिला लड़की का शव, रेप-हत्या की पुष्टि नहीं हुई

By अभिनय आकाश | May 01, 2022

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक अस्पताल में लड़की का शव मिला। संदिग्ध हालत में लड़की के खंभे में लटका हुआ पाने जाने के बाद हड़कंप मच गया। एक दिन पहले ही इस लड़की ने अस्पताल में अपनी नौकरी शुरू की थी। परिवार वालों की तरफ से हत्या की आशंका जताई गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि परिवार वालों को रेप का शक था। उन्होंने हत्या की आशंका भी जताई और अब जो पोस्टमार्टम सामने आई है उसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई है। उन्नाव के एसएसपी शशि शेखर सिंह ने कहा कि कल बांगरमऊ के न्यू लाइफ अस्पताल में एक युवती का शव मिला था। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया जिसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई। मामले की जांच की जा रही है और जो भी स्थिति बनेगी उसके अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: शाहजहांपुर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पांच लोगों पर मुकदमा

अधिकारी के मताबिक, मृत नर्स के परिजनों ने नर्सिंग होम के तीन संचालकों समेत चार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नर्सिंग होम को सील कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के अनुसार, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन नर्सिंग होम में शनिवार को 18 वर्षीय एक नर्स का शव खंभे के ऊपर निकली सरिया से रस्सी के सहारे लटकता पाया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। फंदे पर लटकी मृतका के मुंह पर मास्क और हाथों में एक रूमालनुमा एक कपड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक ने बग्घी में मारी टक्कर, होमगार्ड के जवान समेत दो की मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टकाना थाना इलाके की रहने वाली युवती 8 बहनों में चौथे नंबर की थी। हाल ही में शुरू हुए अस्पताल में वह नौकरी करने आई थी ताकि अपने परिवार की गृहस्थी चलाने में सहयोग कर सके। उसे हॉस्पिटल स्टाफ के सहयोगी के तौर पर रखा गया था। इस मामले में अस्पताल स्टाफ ने बताया कि नाइट ड्यूटी के दौरान युवती बीती रात अंदर रूम में सोई हुई थी, लेकिन सुबह उसका शव बाहर दीवार पर लटके होने की बात सामने आई थी। 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?