शरजील की गिरफ्तारी पर बोले गिरिराज, केजरीवाल जी, अमित शाह ने कर दिखाया

By अभिनय आकाश | Jan 28, 2020

दिल्ली के चुनावी रण में विवादित बयान देने वाले शरजील इमाम एक बड़ा मु्द्दा बन गए थे। पहले तो गृह मंत्री अमित शाह ने शरजील इमाम के नॉर्थ-ईस्ट को भारत से अलग करने की बात करने वाले वीडियो पर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था। जिसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट को मेंशन करते हुए कहा था, 'शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. ये बेहद गंभीर है. आप देश के गृहमंत्री हैं। आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी?

लेकिन आज पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्कॉलर शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जी शरजील इमाम तो पकड़ा गया। अमित शाह जी ने कर दिखाया। ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें..और आप उसको बचाने के लिए फाइल दबा के बैठे रहो।

प्रमुख खबरें

Baby John Review । बेहतरीन फिल्मों की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं Varun Dhawan, ब्लॉकबस्टर फिल्म में किया है बेहतरीन परफॉर्मेंस

नीतीश ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Pakistan ने तालिबान के पीठ में घोपा छुरा, रातोंरात पाकिस्तान की अफगानिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक, 15 लोगों की मौत

मप्र में कार में आग लगने से चालक जिंदा जला