जिलियस साल्यूशंस ने अपनी 80 प्रतिशत हिस्सेदारी इबिक्स इंक को बेची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2019

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी जिलियस साल्यूशंस ने अपनी 80 प्रतिशत हिस्सेदारी इबिक्स इंक को बेच दी है। कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। जिलियस सॉल्यूशंस यात्रा समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी है और देश के कॉरपोरेट यात्रा बाजार में अग्रणी स्थान रखती है। इबिक्स इंक नास्डैक में सूचीबद्ध आन डिमांड साफ्टवेयर और ई कॉमर्स सेवाएं उपलब्ध कराने वाली अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ता है। यह बीमा, वित्तीय, स्वास्थ्य सेवा और ई लर्निंग उद्योग को अपनी भारतीय इकाई इबिक्स साफ्टवेयर इंडिया के जरिये ई कॉमर्स सेवाएं उपलब्ध कराती है।

इसे भी पढ़े: सोने के भाव में 310 रुपये की तेजी, चांदी भी तेजी के साथ चमकी

जिलियस के सह संस्थापक एवं निदेशक हर्ष आजाद ने कहा कि हमारी कंपनी नॉन अलाइन प्रौद्योगिकी मंच का काम करती रहेगी। इबिक्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख बाजारों पश्चिम एशिया, अमेरिका, एशिया में इसका प्रसार करती रहेगी। इबिक्स इस सौदे का वित्तपोषण नकद में अपने आंतरिक संसाधनों से करेगी। आजाद ने कहा कि हमने बहुलांश हिस्सेदारी बेचने का फैसला दीर्घावधि की अपनी सोच के मुताबिक किया है। हमारा लक्ष्य वैश्विक स्तर पर अमेरिका, ब्रिटेन, एशिया, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपनी पहुंच का विस्तार करना है। 

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti