श्रीनगर एयरपोर्ट पर गुलाम नबी आजाद को रोका गया

By अभिनय आकाश | Aug 08, 2019

अनुछेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया। उनके साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद भी मौजूद हैं। खबरों के अनुसार दोनों को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है।जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ गुलाम नबी आजाद आज बैठक करने वाले हैं। माना जा रहा है कि यह बैठक जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बुलाई गई है।

 

इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कश्मीरियों के साथ बात करने और खाना खाने वाले वीडियो पर कहा था कि पैसे देकर किसी को भी साथ लाया जा सकता है। आजाद ने संसद में भी अनुच्छेद 370 के हटाये जाने का विरोध किया था।

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति