केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं का आंदोलन अब कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से भी बैरिकेट्ड हटाने का काम शुरू हो गया है जिसका मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में गाजीपुर से दिल्ली आने जाने का रास्ता खूल सकता है। हालांकि किसान नेताओं का दावा है कि कृषि कानूनों को लेकर उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। भले ही बैरिकेट्ड हटाए गए हैं लेकिन किसान अभी भी वहां डटे रहेंगे।
इससे पहले सड़कें बंद करने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों को विरोध करने का अधिकार है लेकिन सड़कों को अनिश्चितकाल के लिए अवरुद्ध नहीं किया जा सकता है। इस मामले को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट 7 दिसंबर को अगली सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सड़क से हटने को लेकर किसान संगठनों को जवाब दाखिल करने का समय दिया है।