खुलेगा गाजियाबाद-दिल्ली रूट ! गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने हटाया बैरिकेड

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Oct 29, 2021

खुलेगा गाजियाबाद-दिल्ली रूट ! गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने हटाया बैरिकेड

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं का आंदोलन अब कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से भी बैरिकेट्ड हटाने का काम शुरू हो गया है जिसका मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में गाजीपुर से दिल्ली आने जाने का रास्ता खूल सकता है। हालांकि किसान नेताओं का दावा है कि कृषि कानूनों को लेकर उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। भले ही बैरिकेट्ड हटाए गए हैं लेकिन किसान अभी भी वहां डटे रहेंगे। गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगाए गए कटीले तारों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार रात को टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटा दी गई थी। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सरकार की ओर से मिले निर्देश के बाद बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा था कि यह बैरिकेडिंग नोएडा में लॉय एंड ऑर्डर के सिचुएशन को देखते हुए लगाए गए थे। किसानों से बातचीत जारी है और उम्मीद किया जा रहा है कि चलती रास्ता आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर मचा घमासान, लखबीर के समर्थन में आए किसानों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग


इससे पहले सड़कें बंद करने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों को विरोध करने का अधिकार है लेकिन सड़कों को अनिश्चितकाल के लिए अवरुद्ध नहीं किया जा सकता है। इस मामले को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट 7 दिसंबर को अगली सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सड़क से हटने को लेकर किसान संगठनों को जवाब दाखिल करने का समय दिया है। 

 

प्रमुख खबरें

नक्सलियों के खिलाफ चल रही निर्णायक मुहिम के मिलने लगे हैं बेहतर नतीजे

Delhi Fog| दिल्ली में कोहरे के कारण उड़ानें बाधित, उत्तर भारत में शीतलहर जारी

Som Pradosh Vrat: कब है सोम प्रदोष व्रत? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Gyan Ganga: भगवान शंकर के विवाह के सहमति के बाद देवतागण कैसे तैयारी में जुटे?