घनश्यामदास मसानी का ह्रदय घात से निधन, आरएसएस के स्वयंसेवक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ससुर थे स्वर्गीय मसानी

By दिनेश शुक्ल | Nov 19, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन के ससुर घनश्यामदास मसानी का बुधवार को 88 वर्ष की उम्र में भोपाल के एक निजी अस्पताल में ह्रदयघात से निधन हो गया है। गौरतलब है कि घनश्यामदास मसानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय स्वयं सेवक और समाजसेवी थे। घनश्यामदास मसानी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय मसानी के पिता है।

 

इसे भी पढ़ें: मास्क न पहनने वालों को भेजा जाएगा 10 घंटे की जेल

घनश्यामदास मसानी मसानी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय घनशयाम दास मसानी महाराष्ट्र के गोंदिया के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक़ गुरूवार 2 बजे गोंदिया में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और परिवार सहित स्वर्गीय मसानी के पार्थिव शरीर के साथ गोंदिया रवाना हो गए है, जहाँ उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

प्रमुख खबरें

भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में किसी भी घटना के प्रभाव से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में: दास

कांगो में चरमपंथी विद्रोहियों के हमले में 13 लोगों की मौत

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी