Nail Art Designs For Bride Sister: वेडिंग सीजन में हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कराएं ये नेल आर्ट, यहां देखें डिजाइंस

By अनन्या मिश्रा | Dec 18, 2024

घर में शादी हो तो हम सभी को अच्छे से तैयार होने का मौका मिल जाता है। खासकर जब शादी बड़ी बहन की हो, तो वह अपने साथ आपके लुक का भी खास ख्याल रखती हैं। लेकिन जब बात नेल आर्ट की आती है, तो कई बार समय न होने के कारण हम इसे टाल जाते हैं। या फिर कोई अच्छी डिजाइन नहीं मिल पाती है। ऐसे में आप अपनी बहन की शादी के फंक्शन से कुछ दिन पहले ही सबसे अलग और अट्रैक्टिव नेल आर्ट करवा सकती हैं। इससे आपको बाद में अचानक से भागने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आपके हाथ भी सुंदर नजर आएंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी ही नेल आर्ट डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको कराने के बाद आपके हाथ बहुत खूबसूरत नजर आएंगे।


बहन और जीजू के पिक्चर वाली नेल आर्ट

अगर आप अपनी बहन से प्यार करती हैं, तो आप बहन और जीजू के पिक्चर वाली नेल आर्ट करवा सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट कराने से आपको हाथ सुंदर दिखेंगे। इस नेल आर्ट डिजाइन में सबसे पहले नेल्स पर बेस कलर लगाया जाता है। फिर बारीक ब्रश की मदद से लड़के और लड़की की डिजाइन क्रिएट किया जाता है। अब इसमें अलग-अलग कलर और ग्लिटर लगाया जाता है। फिर जेल नेल पेंट से नेल आर्ट को कंप्लीट किया जाता है। ऐसे में आप भी यह नेल आर्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपके हाथ सुंदर दिखेंगे।

इसे भी पढ़ें: Jade Roller से कर रहे हैं स्किन मसाज, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां


मार्बल और ग्लिटर डिजाइन वाली नेल आर्ट

अगर आप ऐसा नेल आर्ट करवाना चाहती हैं, जो हम ड्रेस पर अच्छी लगे। तो इसके लिए आप मार्बल के साथ ग्लिटर नेल आर्ट करा सकती हैं। इस तरह की नेल आर्ट करवाने से आपके हाथ बहुत खूबसूरत नजर आएंगे। इसमें आपके कुछ नेल्स पर सिंपल कलर लगाया जाता है, तो वहीं दूसरी उंगली पर मार्बल टेक्सचर दिया जाता है। वहीं अन्य नेल्स पर ग्लिटर लगाया जाता है। फिर जेल नेल पेंट लगाकर इसको कंप्लीट किया जाता है। इस तरह की नेल आर्ट करना में आपके 3,000 से 4,000 रुपए खर्च करने होंगे।


स्टोन डिजाइन वाली नेल आर्ट

आप चाहें तो हाथों में स्टोन डिजाइन वाली नेल आर्ट भी करवा सकती हैं। इस तरह की नेल आर्ट में आपके हाथ सिंपल लेकिन बहुत ज्यादा सुंदर नजर आएंगे। आप अपनी आउटफिट के मैचिंग कलर से नेल आर्ट करवा सकती हैं। इसमें स्टोन को साइड वाले डिजाइन में पेस्ट करवाएं और ग्लिटर से शाइन एड करवाएं। फिर जेल पेंट लगाकर इसको कंप्लीट करें। इस तरह से नेल आर्ट कंप्लीट हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

गाबा टेस्ट ड्रॉ होने से भारत-ऑस्ट्रेलिया को WTC Points Table में हुआ बड़ा नुकसान

टूर्नामेंटों में ज्यादा खिलाड़ियों के साथ टीम भेजने के बारे में सीएसी से बात कर रहा हूं : Rohan Jaitley

अपनी गलतियों से सबक लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक टी20 में उतरेगी भारतीय महिला टीम

R Ashwin के रिटायरमेंट पर विश्वास नहीं कर पा रहे साथी खिलाड़ी, देखें कोहली-पुजारा सहित कई दिग्गजों का रिएक्शन