Suit Fashion: सर्दियों पाना चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो ट्राई करें जैकेट स्टाइल सूट, फंक्शन में दिखेंगी सबसे अलग

By अनन्या मिश्रा | Feb 05, 2024

सर्दियों में मौसम में अक्सर हम सभी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना पसंद करते हैं। सर्दियों में कंफर्टेबल रहने के लिए हम अलग-अलग जगहों पर जाकर अपने लिए कपड़ों को ढ़ूढ़ते हैं। जिससे कि उनको स्टाइल करने पर हम सबसे सुंदर और अलग नजर आ सके। ऐसे में अगर आप सर्दियों में अपने कलेक्शन में जैकेट स्टाइल सूट रखना चाहती हैं, तो इसमें आप स्टाइलिश और कंफर्टेबल महससू कर सकेंगे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए किस तरह के सूट कैरी कर सकती हैं।


जैकेट स्टाइल सूट विद प्लाजो पैंट

अगर आपको भी पैंट सूट पहनना अच्छा लगता है, तो आप जैकेट वाले आउटफिट्स को ट्राई कर सकते हैं। बता दें कि इस जैकेट स्टाइल सूट को पैंट सेट के साथ पेयर कर सकते हैं। बल्कि कई बार प्लाजो पैंट के साथ जैकेट स्टाइल सूट अटैच होकर आती है। इसको आप आराम से स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई अच्छे और डिफरेंट स्टाइल देखने को मिल जाएंगे। इसको वियर करने के बाद आपको बेहद स्टाइलिश लुक मिलेगा। मार्केट में आपको यह सूट 1000-2000 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Readymde Blouse Designs: परफेक्ट लुक के लिए हल्दी फंक्शन में कैरी करें ऐसे ब्लाउज, लुक में लगेंगे चार चांद


ट्राउजर जैकेट स्टाइल सूट

अगर आप भी सर्दियों में नए तरीके से सूट स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप ट्राउजर स्टाइल जैकेट सूट ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको सिंपल से लेकर हैवी डिजाइंस तक मिल जाएंगे। इन सूट्स को आप किसी पार्टी या फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। वहीं पूजा-पाठ में भी आस इनको स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में आपको 1000-2000 रुपए तक अच्छे डिजाइन वाले सूट मिल जाएंगे।


अनारकली जैकेट सूट

कई लोगों को अनारकली सूट पहनना भी काफी पसंद होता है। ऐसे में आप सर्दियों में जैकेट स्टाइल वाले अनारकली ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। क्लासी लुक के लिए यह बेस्ट है। इसको स्टाइल करने के बाद आपको अच्छा लुक मिलेगा। आप चाहें तो ज्यादा घेर वाली अनारकली जैकेट सूट ले सकती हैं। आपको मार्केट में इस तरह के सूट में कई तरह के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। आप इसमें कलर और डिजाइन पैटर्न खरीद सकते हैं।

प्रमुख खबरें

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी