जर्मन चांसलर ने बर्लिन में यहूदी उपासनागृह पर हमले की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2023

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बर्लिन में एक यहूदी उपासनागृह पर पेट्रोल बम से किए गए हमले की बुधवार को निंदा की और कहा कि यहूदी स्थलों पर इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पश्चिम एशिया में इजराइल और हमास के बीच हिंसक संघर्ष के चलते जर्मनी में यहूदी विरोधी घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है। पुलिस ने कहा कि बर्लिन के मध्य स्थित यहूदी उपासनागृह पर बुधवार तड़के दो पेट्रोल बम फेंके गए। कहल अदास जिस्रोएल समुदाय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, अज्ञात व्यक्तियों ने सड़क से दो पेट्रोल बम फेंके। बुधवार की सुबह दर्जनों पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर जांच करते नजर आए।

जर्मनी के प्रमुख यहूदी समूह ने कहा कि हमले में दो लोग शामिल थे, लेकिन वे कोई और जानकारी नहीं दे पाए। सेंट्रल काउंसिल ऑफ ज्यूज़ ने एक बयान में कहा, हम सभी इस आतंकवादी हमले से स्तब्ध हैं। हर यहूदी को ख़त्म करने की हमास की विचारधारा का जर्मनी में भी असर हो रहा है।’’ बर्लिन के मध्य में कहल अदास जिस्रोएल समुदाय के भवन परिसर में एक यहूदी उपासनागृह, एक किंडरगार्टन, एक येशिवा स्कूल और एक सामुदायिक केंद्र है। पुलिस ने यह भी कहा कि शहर के न्यूकोएलन और क्रुज़बर्ग इलाकों तथा बर्लिन के ऐतिहासिक ब्रैंडेनबर्ग गेट पर मुस्लिम प्रवासियों और पुलिस के बीच रात भर झड़पें हुईं जिनमें कई अधिकारी घायल हो गए।

शोल्ज ने बुधवार को मिस्र की यात्रा के दौरान पत्रकारों से कहा कि जर्मनी हिंसक और यहूदी विरोधी प्रदर्शनों को बर्दाश्त नहीं करेगा तथा यहूदी संस्थानों की सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी। चांसलर ने कहा, हम जर्मनी में यहूदियों की सुरक्षा के लिए भी एकजुट हैं। सात अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के क्रूर हमले और उसके बाद गाजा में युद्ध के बाद, पुलिस ने बर्लिन और पूरे जर्मनी में यहूदी संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। जर्मनी में स्थिति यह है कि पूरे देश में सिटी हॉल के सामने एकजुटता के संकेत के रूप में फहराए गए इजराइली झंडे फाड़ दिए गए और जला दिए गए हैं।

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट