By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2017
लंदन। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉर्ज क्लूनी जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं। उनकी मानवाधिकार वकील पत्नी अमाल क्लूनी ने बेटी एला और बेटे अलेक्जेंडर को जन्म दिया है। ‘पीपुल’ पत्रिका के अनुसार अमाल मंगलवार की सुबह मां बनीं।
अभिनेता के प्रवक्ता स्टान रोसेनफेल्ड ने दंपति की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘अमाल और जॉर्ज ने बुधवार सुबह एला और अलेक्जेंडर का अपनी जिंदगी में स्वागत किया। बच्चे और मां प्रसन्न एवं स्वस्थ हैं।’’ अमाल और जॉर्ज की दोनों पहली संतान हैं। दोनों ने सितम्बर, 2014 में शादी की थी।