उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने दिया इस्तीफा, Harish Rawat की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और झटका देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सेवा दल के प्रदेश प्रमुख राजेश रस्तोगी ने मंगलवार को सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वंशवादी राजनीति पार्टी को ‘‘खत्म’’ कर रही है।

रस्तोगी ने हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश अध्यक्ष करण महरा और उत्तराखंड के लिए पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा को भेजे गए अपने इस्तीफे में रस्तोगी ने कहा, ‘‘वंशवाद की राजनीति का बढ़ता प्रभुत्व पार्टी को खत्म कर रहा है।’’

उन्होंने उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं पर गुटबाजी को बढ़ावा देने और टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इन्हें नियंत्रित नहीं किया गया तो कांग्रेस विपक्ष में भी नहीं बैठ पाएगी।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा