By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और झटका देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सेवा दल के प्रदेश प्रमुख राजेश रस्तोगी ने मंगलवार को सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वंशवादी राजनीति पार्टी को ‘‘खत्म’’ कर रही है।
रस्तोगी ने हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश अध्यक्ष करण महरा और उत्तराखंड के लिए पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा को भेजे गए अपने इस्तीफे में रस्तोगी ने कहा, ‘‘वंशवाद की राजनीति का बढ़ता प्रभुत्व पार्टी को खत्म कर रहा है।’’
उन्होंने उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं पर गुटबाजी को बढ़ावा देने और टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इन्हें नियंत्रित नहीं किया गया तो कांग्रेस विपक्ष में भी नहीं बैठ पाएगी।