जनरल नरवणे ने इजराइल रक्षा बल मुख्यालय का दौरा किया, भारतीय सेना ने किया ट्वीट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2021

तेल अवीव। भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को इजराइल रक्षा बल मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें बहुक्षेत्रीय अवधारणा और बल के बारे में जानकारी दी गई। जनरल नरवणे इजराइल के साथ भारत के रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग को और भी मजबूत करने के लिए पहली बार रविवार को इस देश की यात्रा पर पहुंचे। भारतीय सेना ने एक ट्वीट में बताया कि जनरल एम एम नरवणे ने इजराइल रक्षा बल मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें बहु क्षेत्रीय अवधारणा और बल के बारे में जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़ें: चीन ने फिलीपीन की दो नौकाओं का रास्ता रोका और की पानी की बौछारे, फिलीपीन सरकार ने दे डाली ड्रेगन को चेतावनी

जनरल नरवणे ने उत्तरी इजराइल के तटीय शहर हाइफा में भारतीय कब्रिस्तान का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान मारे गए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। भारतीय सेना प्रत्येक साल 23 सितंबर को तीन भारतीय घुड़सवार रेजिमेंट-मैसूर, हैदराबाद और जोधपुर लांसर्स के सम्मान में हाइफा दिवस मनाती है, जिन्होंने हाइफा को मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी। मंगलवार को भारतीय थल सेना प्रमुख ने इजराइल की उत्तरी सीमा का दौरा किया था और उन्हें इजराइल रक्षा बल ने इलाके और सीमा प्रबंधन की जानकारी दी।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti