बेरूत। दमिश्क के बाहर सुरंग में विस्फोट होने से एक सीरियाई जनरल और आठ अन्य जवानों की मौत हो गई। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि विद्रोही लड़ाकों ने दमिश्क के पूर्वोत्तर स्थित हारास्ता शहर में एक सुरंग में मंगलवार को विस्फोटक लगाए थे। निगरानी संस्था के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘विस्फोट में सीरिया का जनरल रैंक का एक अधिकारी और सत्ता समर्थक बलों के आठ अन्य जवान मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए।’’
यह विस्फोट हारास्ता के मोटर वाहन विभाग में हुआ जहां समूह बैठक कर रहा था। रहमान ने कहा, ‘‘इमारत ढह गई और 15 अन्य लोग अब भी लापता है।’’ उन्होंने कहा कि मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायल हुए लोगों में कुछ की हालत गंभीर है। विस्फोट को लेकर सीरिया की सरकारी मीडिया ने तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है। हारास्ता दमिश्क के पूर्वी क्षेत्र ईस्टर्न घोउता में स्थित है जो शक्तिशाली जैश अल इस्लाम समेत विद्रोही धड़ों का लंबे समय से गढ़ रहा है लेकिन सरकार बलों ने हाल के सप्ताह में इस इलाके में अपने कदम बढ़ाए हैं जबकि देशभर में 30 दिसंबर से संघर्षविराम लागू है।