By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2021
नयी दिल्ली| जन्म के समय दिल्ली का लिंगानुपात 2019 में प्रति हजार पुरुषों पर 920 महिलाओं से बढ़कर 2020 में 933 हो गया है जबकि इसी अवधि में शिशु मृत्यु दर 24.19 से घटकर 20.37 फीसदी रह गई है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की एक रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सिसोदिया ने एक बयान में कहा कि लिंगानुपात में वृद्धि सामाजिक जागरूकता का परिणाम है और यह गर्व का विषय है कि समाज शिक्षित हो रहा है तथा लड़कियों के महत्व को समझ रहा है।
बयान के मुताबिक, दिल्ली में जनजागरूकता प्रयासों का फायदा दिखाई दे रहा है। 2019 में जन्म दर 18.35 प्रति हजार से गिरकर 2020 में 14.85 प्रति हजार हो गई।