पायलट के बयान पर बोले गहलोत, कोई अपराध या घटना होती है तो उन पर बोलना स्वाभाविक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2019

कोटा। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बयान पर टिप्पणी करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि यह अच्छी बात है कि कि पार्टी के लोग भी ऐसे मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करने में संकोच नहीं कर रहे हैं।ग हलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा,  यह अच्छा है कि हमारी पार्टी के लोग कानून व्यवस्था, सड़क जैसे मुद्दों पर बोलने में संकोच नहीं करते हैं और ध्यान आकर्षित करते हैं। इससे हमें फीडबैक मिलता है और हम इसे अन्यथा नहीं लेते हैं लेकिन मीडिया इसे अनावश्यक मुद्दा बना देता है।

इसे भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर में बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के बाद बोले गहलोत, बचाव कार्यों में नहीं रहेगी कोई कमी

गहलोत ने कहा,  अगर कोई अपराध या घटना होती है तो उन पर बोलना स्वाभाविक है। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार को कानून-व्यवस्था पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। उनकी इस टिप्प्णी को गहलोत पर निशाने के रूप में देखा गया क्योंकि गृह विभाग गहलोत के पास ही है।गहलोत बाढ़ प्रभावित इलाकों में हालात की समीक्षा करने यहां आए थे। कोटा पहुंचने से पहले, गहलोत ने आपदा प्रबंधन व राहत मंत्री भंवर लाल मेघवाल और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के साथ धौलपुर, कोटा और झालावाड़ में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा