By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2022
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर नौकरियां दे रही है और हर जिले में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित ‘रोजगार मेला’ कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा,‘‘राजस्थान सरकार बड़े रूप में नौकरियां दे रही है। यह हमारा नीतिगत फैसला है कि बच्चों को नौकरियां मिले और उसमें हम कमी नहीं आने दे रहे हैं और निजी क्षेत्र को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि राज्य में माहौल ऐसा बन चुका है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां आ रही हैं और नौकरियां दे रही हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी देने के लिये हर जिले में रोजगार मेले लगेंगे जिससे लोगों को नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो जायेगी। भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा,‘ राजस्थान वह राज्य है जहां कल प्रश्नपत्र लीक हुआ और हमने आरोपियों को पकड़ लिया...प्रश्नपत्र लीक करने वालों को राजस्थान की जेलों में बंद किया जा रहा है।’ गहलोत ने कहा कि राज्य में अब तक करीब एक लाख 33 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं और एक लाख 25 हजार नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं, लेकिन इसके बावजूद एक लाख और नौकरियों देने की घोषणा कर चुके हैं।