कैलाश गहलोत ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करने वाला प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में किया पेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने केंद्र के तीनों नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करने वाला एक प्रस्ताव बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में पेश किया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने शहर के नगर निगमों में करीब 2,500 करोड़ रुपये का कथित तौर पर गबन होने के आरोप पर चर्चा करने के लिए विधानसभा एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है। विधानसभा में आप विधायक महेंद्र गोयल ने अपने संबोधन के दौरान नये कृषि कानूनों की प्रति फाड़ी। 

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलनों के बीच शाह ने भाजपा मुख्यालय में तोमर, गोयल समेत अन्य नेताओं के साथ की बैठक 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसानों के खिलाफ लाए गए इस काले कानून को स्वीकार करने से इनकार करता हूं।’’ उल्लेखनीय है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर गत 20 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई आप नेता सोमवार को नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के एक दिवसीय अनशन में शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास