Gautam Gambhir ने रिकी पोंटिंग को दिया करारा जवाब, हेड कोच की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

By Kusum | Nov 11, 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं अब भारत की ऑस्ट्रेलिया के सामने अग्निपरीक्षा है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। 


इस खराब प्रदर्शन के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी अपने घर में हाल ही में पाकिस्तान के हाथों 22 साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी। ऐसे में अब दोनों टीमों की नजरें 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल करने पर होगी। 


वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोतम गंभीर रोहित शर्मा और विराट कोहली के समर्थन में उतरे हैं। जहां कहा जा रहा है कि, रोहित पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं, इसके पीछे उनका निजी कारण बताया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं सामने आई है। वहीं गंभीर ने भी रोहित की उपलब्धता पर कुछ कंफर्म नहीं किया है। 


 रोहित की गैरमोजूदगी में बुमराह करेंगे कप्तानी

लेकिन गंभीर ने ये जरूर कंफर्म किया है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन दोनों में से कोई ओपनिंग कर सकता है। राहुल काफी लंबे समय से नंबर 5 और 6 पर खेल रहे हैं। वहीं शुभमन गिल से ओपनिंग करवाने पर गंभीर ने कहा कि ये सारे फैसले मैच से पहले होंगे। 


गंभीर ने रिकी पोंटिंग को दिया जवाब 

साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को गंभीर ने करारा जवाब दिया हैं। गंभीर ने पोंटिंग को जवाब देते हुए कहा कि आपका भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। रोहित-विराट अविश्वसनीय रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड सीरीज में जो हुआ उसके बाद ड्रेसिंग रूम में बहुत भूख है। 


गंभीर ने नीतीश-हर्षित की तारीफ की

साथ ही गंभीर ने नीतीश-हर्षित की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि, हर्षित रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ शानदार खेला था। हमें लगा कि उनके पास पर्याप्त गेंदबाजी अनुभव है। हमने सबसे अच्छी टीम का चयन किया। अब आगे बढ़ना है और जरूरत होगी कि नीतीश रेड्डी हमारे लिए कुछ करें। हम सभी जानते हैं नीतीश रेड्डी कितने प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। 


प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी