आतिशी के आरोप पर गंभीर का पलटवार, कहा- दोषी हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति

By अंकित सिंह | May 09, 2019

पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी अपने खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते समय रो पड़ीं और दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं। इसके बाद गौतम गंभीर ने भी आतिशीव और आम आदमी पार्टी पर पटलवार किया है। 

 

गंभीर से इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल से कहा कि आप जिस तरीके की राजनीति कर रहे है उससे मुझे घृणा आ रही है। आप चुनाव जीतने के लिए अपनी ही साथी को अपमानित कर रहे है। गंभीर ने आगे यह भी कहा कि आप जिस तरह की राजनीति कर रहे हो उसके लिए किसी को आप के दिमाग को आपके ही झाड़ू से साफ करने की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: विपक्ष की पीएम मोदी को दी गई 56 गालियां हमारे लिए 56 भोग के समान: गडकरी

गंभीर ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर यह साबित हुआ कि मैंने ऐसा किया है, तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा और यदि नहीं हुआ तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगे? उन्होंने कहा कि मुझे आपके जैसे मुस्यमंत्री पर शर्म आती है। 

प्रमुख खबरें

अब ‘श्रीभूमि’ के नाम जाना जाएगा असम का करीमगंज जिला, हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ऐलान

तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडराया, यूरोपीय देशों ने भोजन, पानी जमा करने को कहा

..तो बिक जाएगा Crome, Google बड़ी कार्रवाई कर सकता है अमेरिका

श्रीलंकाई सेना ने पारुथिथुराई शिविर को किया बंद, तमिल मालिकों को लौटा दी जमीन