By Kusum | Dec 03, 2024
पर्थ टेस्ट के बाद निजी कारणों से स्वदेश लौटे टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से जुड़े गए हैं। गंभीर एडिलेड पहुंच गए हैं और अब वो टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में नजर आएंगे। बता दें कि, वे टीम इंडिया के पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि, टीम इंडिया का बाकी सपोर्ट स्टाफ ऑस्ट्रेलिया में ही था तो कोई समस्या भारतीय टीम को नहीं हुई।
6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। एडिलेड में होने वाला ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा जिसे पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके लिए तैयार कर रही है। प्रैक्टिस गेम के जरिए भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी पिंक बॉल से की। नेट्स में भारतीय खिलाड़ी पसीन बहाते नजर आएंगे। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है, लेकिन पिंक बॉल के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें हल्ले में लेना बड़ी भूल हो सकती है।
फिलहाल, इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। हालांकि, ये मैच टेस्ट नहीं बल्कि वनडे के फॉर्मेट में खेला गया। वहीं इसका पहला दिन बारिश से बाधित रहा, जबकि दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर 11 को हराकर अपनी जीत दर्ज की। वहीं इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो फिर दिखा। जबकि शुभमन गिल ने अर्धशतक ठोका। लेकिन इस मैच में विराट कोहली और ऋषभ पंत ने नहीं खेला।