गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने फिल्म सिटी के लिए दो प्रस्ताव UP सरकार को भेजे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2020

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने नोएडा या जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर फिल्म सिटी बनाने के लिये दो प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे के सेक्टर- 21 में 1,000 हेक्टेयर जमीन फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित की है। वहीं, नोएडा प्राधिकरण की करीब 500 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की है। 

इसे भी पढ़ें: CM योगी बोले, देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता

गौरतलब है कि 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में मंडलीय समीक्षा के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा चिह्नित की गई जमीन 162, 164, 165 और 166 सेक्टरों में है। माहेश्वरी ने कहा, लगभग 200 एकड़ जमीन उपलब्ध है और बाकी खरीदी जानी है। फिल्म सिटी परियोजना का प्रस्ताव सोमवार को हमारे पास भेजा गया था।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा