By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2020
नयी दिल्ली। एलजी केमिकल्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि विशाखापत्तनम स्थित पॉलिमर संयंत्र में गैस रिसाव अब नियंत्रण में है। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 2,000 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य दिक्कतें पेश आयी। दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी केमिकल्स ने कहा कि वह स्थानीय निवासियों और कर्मचारियों की मदद के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा,‘‘ गैस का रिसाव अब नियंत्रण में है, लेकिन गैस रिसाव की वजह से लोगों को चक्कर आने या जी मिचलाने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। हम सभी प्रभावितों को उचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई है ये चीजें, देखें लिस्ट
कंपनी स्टीरीन मोनोमर गैस के रिसाव के कारणों का पता लगा रही है। यह गैस प्लास्टिक के उत्पादन में काम आती है। बयान के मुताबिक, ‘‘कंपनी इससे हुए नुकसान के साथ-साथ रिसाव और मौत के कारण पता कर रही है।’’ कंपनी प्रभावितों को जल्द से जल्द उचित इलाज मिलना सुनिश्चित कर रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी के कर्मचारी संयंत्र को दोबारा चालू करने के लिए मशीनों की जांच कर रहे थे और रिसाव देखते हुए उन्होंने चेतावनी जारी की।