By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2024
चेन्नई। ड्रोन विनिर्माता गरुड़ एयरोस्पेस ने अब तक 500 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन प्रौद्योगिकी के बारे में प्रशिक्षित किया है और अब तक 20 राज्यों में महिला स्वयं सहायता समूहों को 446 ड्रोन वितरित किए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई नमो ड्रोन दीदी योजना जैसी पहल के माध्यम से, गरुड़ एयरोस्पेस ने ग्रामीण समुदायों में स्त्री-पुरूष समानता और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
केंद्र की नमो ड्रोन दीदी योजना का लक्ष्य कृषि उद्देश्यों के लिए किसानों को किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए 15,000 चुनिंदा महिला एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) को ड्रोन प्रदान करना है। गरुड़ एयरोस्पेस ने आज एक बयान में दावा किया कि महिला स्वयं सहायता समूहों को 446 ड्रोन के वितरण से भारत भर के 20 से अधिक राज्यों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इससे वे कृषि नवाचार और स्थिरता में प्रमुख स्थान हासिल कर सकी हैं।
कंपनी की सह-संस्थापक रितिका अग्निश्वर ने कहा, ‘‘मैं उन उल्लेखनीय महिलाओं के साथ खड़ा हूं, जो एयरोस्पेस परिदृश्य को ‘नेविगेट’ करने में मेरे साथ शामिल हुई हैं। साथ मिलकर, हमने पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान उद्योग की चुनौतियों का सामना किया है, बाधाओं को तोड़ने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास किया है।