टैमपाइन्स से हारकर एएफसी कप से बाहर हुआ बागान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2016

गुवाहाटी। फेडरेशन कप चैंपियन मोहन बागान को एएफसी कप फुटबाल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में सिगापुर के टैमपाइन्स रोवर्स के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। अफीक यूनुस के अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ के अंतिम क्षणों (116वें मिनट) जेरेमी पेनेट के पास पर किये गये गोल की मदद से सिंगापुर की टीम एशिया के दूसरी श्रेणी की क्लब चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।

टैम्पाइन की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 53वें मिनट में शकीर हमजा को बाहर भेजे जाने के कारण वह केवल दस खिलाड़ियों के सथ खेल रही थी। उसकी तरफ से पहला गोल 63वें मिनट में जोर्डन वेब ने किया। मोहन बागान के लिये बराबरी का गोल विक्रमजीत सिंह ने किया। मोहन बागान ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं उतारा था जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा।

प्रमुख खबरें

नरेला सीट पर आप ने Dinesh Bhardwaj को चुनाव मैदान में उतारा? गांवों और अवैध कॉलोनियों की सीट पर तीखा होगा मुकाबला

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’