गुवाहाटी। फेडरेशन कप चैंपियन मोहन बागान को एएफसी कप फुटबाल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में सिगापुर के टैमपाइन्स रोवर्स के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। अफीक यूनुस के अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ के अंतिम क्षणों (116वें मिनट) जेरेमी पेनेट के पास पर किये गये गोल की मदद से सिंगापुर की टीम एशिया के दूसरी श्रेणी की क्लब चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
टैम्पाइन की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 53वें मिनट में शकीर हमजा को बाहर भेजे जाने के कारण वह केवल दस खिलाड़ियों के सथ खेल रही थी। उसकी तरफ से पहला गोल 63वें मिनट में जोर्डन वेब ने किया। मोहन बागान के लिये बराबरी का गोल विक्रमजीत सिंह ने किया। मोहन बागान ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं उतारा था जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा।