गार्बाइन मुगुरूजा देर रात तक चले मैच में हारी, चीन ओपन से बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2019

बीजिंग। दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में देर रात तक चले शुरूआती दौर में अमेरिका की सोफिया केनिन से हारकर बाहर हो गयीं। यह पहले दौर का मुकाबला रविवार को रात एक बजे के बाद शुरू हुआ और दो बजकर 31 मिनट पर समाप्त हुआ जिससे आयोजकों को कई सवालों का सामना करना पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: पीठ दर्द के बावजूद भी हालेप चीन ओपन में भाग लेंगी

केनिन ने इस देर रात तक चले पहले दौर के मुकाबले में 6-0 2-6 6-2 से जीत हासिल की। पर इस मैच के बाद 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने कहा कि वह रात में हुए मुकाबले के बाद मानसिक रूप से थकी हुई थीं। 

इसे भी पढ़ें: चोट के कारण सिमोना हालेप वुहान ओपन से बाहर

उन्होंने अधिकारिक डब्ल्यूटीए वेबसाइट पर कहा कि मैं काफी थकी थी, मानिसक रूप से काफी थक गयी थी। लेकिन खुश हूं कि इस मुकाबले को जीत सकी। पच्चीस साल की मुगुरूजा ने 2016 में फ्रेंच ओपन और एक साल बाद विम्बलडन खिताब अपनी झोली में डाला था। डायमंड कोर्ट पर केनिन और मुगुरूजा के मैच से पहले चार मुकाबले तीन सेट तक चले गये जिससे पहले दौर का यह मैच देर रात में हुआ। 

प्रमुख खबरें

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा

भारत जोड़ने की पहल: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की अहम बैठक में देशहित और समरसता पर जोर

दिल्ली में रहने वाले बिहारियों के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार ने किया ये बड़ा आयोजन