दिल्ली मेट्रो में केबल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, सात फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2024

दिल्ली मेट्रो में केबल चोरी करने वाले 11 सदस्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दिल्ली मेट्रो नेटवर्क से सिग्नलिंग केबल चुराने वाले कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह विशेष रूप से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और द्वारका के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो केबल की चोरी करता था। संयुक्त पुलिस आयुक्त (परिवहन रेंज) विजय सिंह ने कहा, गिरोह की गतिविधियों के कारण मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं और यात्रियों को काफी असुविधा हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पहले भी चोरी के तीन मामलों में शामिल रह चुके राशिद मलिक (26), शाहरुख मलिक (29), रमजान (32) और जुनैद उर्फ ​​भूरा (32) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि चोरी का पता पांच दिसंबर को सुबह पांच बजे चला, जब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के सिग्नल विभाग के सेक्शन इंजीनियर ने नियंत्रण कक्ष में असामान्य सिग्नल सर्किट अलार्म की सूचना दी।

जेसीपी ने कहा, जांच के बाद पता चला कि मोती नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के बीच 140 मीटर लंबी सिग्नल केबल कट गई थी। यह महत्वपूर्ण केबल ट्रैक सर्किट को डेटा भेजती है, जिससे ट्रेन की स्थिति की निगरानी करने में मदद मिलती है।

अधिकारी ने कहा, जी राम गोपाल नाइक (डीसीपी, मेट्रो) की देखरेख में एक टीम बनाई गई और आगे की जांच शुरू की गई। टीम ने गिरोह की गतिविधियों का पता लगाया और लक्षित छापे मारे।

इन प्रयासों से शाहरुख मलिक की गिरफ्तारी हुई और बाद में उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि गिरोह के बाकी सात सदस्यों (मासूम, फैजल, इस्लाम, नदीम, सिद्धू, तेली और सरफराज) की पहचान कर ली गयी है। पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

प्रमुख खबरें

FCI Recruitment 2024: फूड कॉरपोरेशन में बिना परीक्षा के होगी भर्ती, 15 दिसंबर है आवेदन की लास्ट डेट

Amethi में उपलब्ध होगा कनोडिया ग्रुप के प्रीमियम उत्पाद कंक्रीट गोल्ड सीमेंट, पहला ट्रकप्लांट से रवाना

Spinach For Weight Loss: सर्दियों में करना है वजन कम, तो जरूर खाएं पालक

पाकिस्तान टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी का कटेगा पत्ता! पीसीबी ने कर दिया साफ