गौतम गंभीर ने लोगों को लॉकडाउन को लेकर दी चेतावनी, कहां- चुनें Quarantine या जेल !

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2020

नयी दिल्ली। क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पृथक रहने के सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग सुरक्षित रहने या जेल जाने का विकल्प चुन सकते हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरा भारत लाकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। ज्यादातर लोगों ने घर में रहते हुए रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’’ का पालन किया। हालांकि रात के नौ बजे के बाद बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर निकल गये।

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘खुद भी जाएँगे और परिवार को भी ले जाएंगे। क्वारेंटाइन (पृथक) या जेल! पूरे समाज पर खतरा ना बने और घर पर रहें! जंग, नौकरी और व्यापार से नहीं, ज़िंदगी से है! ज़रूरी सेवायें देने वाले परेशान ना हों इसका भी ध्यान रखें! लाकडाउन का पालन करे। जय हिंद।’’ कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनियाभर में 15,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि भारत के 19 राज्यों ने लाकडाउन की घोषणा की है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी लोगों से घर में रहने का आह्वान किया है। बीसीसीआई ने कहा, ‘‘अगर आप दुनिया के करोड़ों लोगों के लिए खेलने का सपना देखते है तो यही समय है। यही मौका है।

प्रमुख खबरें

Air Pollution Alert| Delhi-NCR की दम घोंटू हवा के कारण स्कूल बंद, DU-JNU में ऑनलाइन क्लास शुरू, ये हुए बदलाव

Indira Gandhi Birth Anniversary: विरोधियों को चित करने की कला में माहिर थीं इंदिरा गांधी, जानिए क्यों बनाई थी वानर सेना

Rani Lakshmibai Birth Anniversary: स्वतंत्रता संग्राम की महान और अद्भुत नायिका थीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई

Maharashtra Election से पहले अनिल देशमुख पर हुआ हमला, अस्पताल में भर्ती, जारी है इलाज, विपक्ष ने जताई चिंता