मुंबई। एयर इंडिया के एक कर्मचारी पर हमला करने के मामले में प्रतिबंध झेल चुके शिवसेना के सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने तकरीबन एक महीने बाद गुरुवार को एक बार फिर से एयर इंडिया से सफर किया। गायकवाड़ के एक सहयोगी ने बताया कि वह गुरुवार शाम को चार बजे से थोड़ी देर बाद हैदराबाद से दिल्ली के लिए एयर इंडिया से ही रवाना हुए।
उनके सहयोगी ने बताया, ‘‘उड़ान-प्रतिबंध हटने के कुछ दिनों के बाद रवि सर ने बिजनेस क्लास में हैदराबाद से दिल्ली तक की यात्रा की।’’ निजी एयरलाइन्स ने गायकवाड़ की हवाई यात्रा पर लगे तकरीबन दो हफ्ते के प्रतिबंध को हटा लिया था।