By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2019
लाहिंच (आयरलैंड)। भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने दमदार शुरूआत करते हुए यहां दुबई ड्यूटी फ्री आयरिश ओपन के पहले दौर में तीन अंडर 67 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह 19वें स्थान पर हैं। उनके साथी एसएसपी चौरसिया और शुभंकर शर्मा का दिन हालांकि अच्छा नहीं रहा। दोनों ने दो ओवर 72 का कार्ड बनाया जिससे दोनों सयुक्त रूप से 114वें स्थान पर हैं। दोनों को कट में प्रवेश करने के लिये अच्छे स्कोर की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: अदिति अशोक ने 70 का कार्ड खेला, संयुक्त 29वें स्थान पर बनी
पाड्रेग हैरिंगटन ने घरेलू राष्ट्रीय ओपन में शानदार 63 के कार्ड से एक शाट की बढ़त बनायी हुई है।