By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2019
सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को गुरुवार को बेचैनी महसूस होने पर राष्ट्रगान के बीच में ही बैठना पड़ा। पुन्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान यह वाकया हुआ।
इसे भी पढ़ें: मोटर यान संशोधन विधेयक-2019 को राज्यसभा ने दी मंजूरी
वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री के एक सहयोगी ने कहा कि कार्यक्रम में गडकरी विशिष्ट अतिथि थे। बीते कुछ महीनों में ऐसे कुछ मामले सामने आए जब सार्वजनिक कार्यक्रम में गडकरी संभवत: शर्करा स्तर की कमी के कारण बेहोश हो गए।