America में आज भी मताधिकार समेत मौलिक अधिकारों पर हमला हो रहा: हेली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2024

अमेरिका की उपराष्ट्रति कमला हैरिस ने रविवार को कहा कि अमेरिका में मतदान के अधिकार समेत मौलिक अधिकारों पर आज भी हमले हो रहे हैं। उन्होंने अलबामा के सेल्मा में नागरिक अधिकारों के लिए मार्च निकाल रहे लोगों पर हुए हमलों के 59 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।

मतदान के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं को 1965 में कानून प्रतर्वन अधिकारियों ने जिस एडमंड पेट्टस ब्रिज पर पीटा था, वहीं यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हैरिस ने कहा, ‘‘आज, हम यह जानते हैं कि आजादी के लिए हमारी लड़ाई समाप्त नहीं हुई है, क्योंकि अब भी हम हर प्रकार की आजादी के मूल-मतदान के अधिकार समेत उस स्वतंत्रता पर हमला होता देख रहे हैं, जिसे बहुत संघर्ष के बाद हासिल किया गया है।’’ उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपस्थित नहीं हो पाने की स्थिति में और शीघ्र मतदान संबंधी बाधाओं सहित मतदान को प्रतिबंधित करने के प्रयासों की आलोचना की।

प्रमुख खबरें

फेमस YouTuber को डिजिटल अरेस्ट स्कैम में करीब 40 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया

सर्दियों में केसर दूध का पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, फर्टिलिटी बढ़ाता है

जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा देशः Yogi Adityanath

Karnataka सरकार अनुसूचित जातियों के बीच आंतरिक आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध: Siddaramaiah