पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों को भी हो रहा है ओमिक्रॉन संक्रमण, अगर दिख रहे हैं ये लक्षण तो तुरंत कराएं जांच

By टीम प्रभासाक्षी | Jan 23, 2022

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है। वैक्सीन ने गंभीर संक्रमण को रोकने में सहायता की है। इसके साथ ही इसने अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमीं और मृत्यु दर के जोखिम को भी कम किया है। लेकिन दोनों डोज़ ले चुके लोगों में भी कोविड-19 का संक्रमण देखा जा रहा है। दोनों डोज़ ले चुके लोग भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद प्रतिरक्षा बचाव तंत्र विकसित होता है। जो वायरस से बचाने में सहायक सिद्ध होता है। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उनके संक्रमित और गंभीर बीमारी से ग्रसित होने का खतरा ज्यादा रहता है। Sars-Cov-2 वायरस के खिलाफ टीका लोगों को एक निश्चित स्तर की सुरक्षा प्रदान करता है। स्टडी में यह बात सामने आई है कि पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमण हो सकता है, लेकिन वैक्सीन लगवाए हुए व्यक्ति को अगर संक्रमण होगा भी तो उसमें लक्षण हल्के होते हैं।


ओमिक्रॉन के लक्षण

कोविड-19 के डेल्टा वैरियंट की तुलना में ओमिक्रॉन हल्का है। इसमें डॉक्टरों ने पाया है कि ज्यादातर मरीजों में सर्दी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और वह अपने आप ठीक हो जाते हैं। ओमिक्रोन के दूसरे लक्षणों में थकान, बुखार, सिर में दर्द, रात को पसीना, छींकना, नाक बहना और भूख ना लगना शामिल हैं।


 जो लोग को रोना की दोनों डोज़ ले चुके हैं उन लोगों में ओमिक्रोन से संक्रमित होने के बाद गले में खराश की समस्या आ रही है। शिकागो डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ कमिश्नर डॉक्टर एलिसन अरवाडी का कहना है वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके लोगों को अगर गले में खराश हो तो उन्हें ऐसे लक्षण को अनदेखा नहीं करना चाहिए।


अगर लक्षण नजर आए तो करें ये काम

अगर आपको कोविड-19 का पता लगाना है तो उसका सबसे असरदार तरीका है आरटी पीसीआर टेस्ट। इसलिए अगर आपको लक्षण दिखे तो अपनी जांच कराएं। जिन्हें सर्दी के लक्षण दिखते हैं उन्हें भी कोरोना जांच कराने का मशवरा दिया जाता है। जब तक आपकी टेस्ट रिपोर्ट ना आ जाए तब तक घर पर ही रहें।


कोरोना से बचाव

कोविड का नया वैरियंट ओमिक्रोन बहुत ज्यादा संक्रामक है। यह पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है। जिन लोगों को पहले कोरोना हो चुका है वह भी इससे संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप मास्क पहन कर रहें और कोविड से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते रहें।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल