By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2021
नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में ईंधन की कीमतों में वृद्धि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की नीतियों के कारण हो रही है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से सांसद शर्मा ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों को रोकना अब किसी सरकार या मंत्री के नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्याप्त कदम उठा रही है और विचार कर रही है कि क्या पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के तहत लाया जाना चाहिए।