यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? विनोद तावड़े के बहाने PM Modi पर राहुल ने कसा तंज

By अंकित सिंह | Nov 19, 2024

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को उन वीडियो के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला, जिनमें बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) के कार्यकर्ताओं ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के ठाणे में नकदी बांट रहे थे। यह घटनाक्रम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण मतदान से ठीक एक दिन पहले आया है। 

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Election: विनोद तावड़े के बचाव में उतरी भाजपा, विपक्ष पर लगाया उन्हें बदनाम करने का आरोप


राहुल ने एक्स पर लिखा कि मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके सेफ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा? कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। आगे लिखा कि ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले भाजपा के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमें बताया गया है कि विनोद तावड़े के पास से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें पता चला है कि 10 करोड़ रुपये पहले ही बांटे जा चुके थे. कल भी उनके पास से 5 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये थे। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग ने बीजेपी नेताओं के लिए कोई नया नियम नहीं बनाया है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वे पहले वोट जिहाद की बात कर रहे थे, लेकिन अब नोट जिहाद पर उतर आये हैं। अब कोई भी उन पर और उनके बहानों पर विश्वास नहीं करेगा। जब चुनाव प्रचार कल शाम 5 बजे समाप्त हो गया, तो विनोद तावड़े अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पत्र क्यों बांट रहे थे, जैसा कि वे कहते हैं?

 

इसे भी पढ़ें: कैश बांटने के आरोपों पर विनोद तावड़े की सफाई, कार्यकर्ताओं के साथ कर रहा था मीटिंग, निष्पक्ष जांच हो


वहीं, विनोद तावड़े ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि ये पैसे उनके नहीं हैं। विनोद तावड़े ने कहा कि नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी। मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीनों को कैसे सील किया जाएगा और यदि कोई आपत्ति की जानी है तो कैसे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें इसके बारे में बताने के लिए वहां गया था। पार्टी (बहुजन विकास अघाड़ी) के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज ने सोचा कि हम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करने दीजिए, उन्हें सीसीटीवी फुटेज लेने दीजिए। भाजपा नेता ने कहा कि मैं 40 साल से पार्टी में हूं। अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है। फिर भी मेरा मानना ​​है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज