स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरेे हरियाणा की मैपिंग करवाने का निर्णय लिया गया-स्वास्थ्य मंत्री

By विजयेन्दर शर्मा | Feb 17, 2022

चंडीगढ़ । गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरेे हरियाणा की मैपिंग करवाने का निर्णय लिया गया है ताकि किसी भी जगह पर उनकी आवश्यकतानुसार के स्वास्थ्य सेवाओं को मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग को नंबर एक पर लाएंगे ।

 

विज आज हिसार जिले के नारनौंद हलके तथा जींद में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की किस जगह पर किस चीज की आवश्यकता हैं, कहां पर अस्पताल की जरूरत है, कहां पर पीएचसी की जरूरत है, कहां पर कितने बैेड का अस्पताल होना चाहिए  और जहां-जहां पर जो जरूरत होगी, उसको पूरा किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में की गई 1 हजार करोड़ रुपये के सामान की खरीदः मुख्यमंत्री

 

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लगभग 30 प्रतिशत ओपीडी हैं और अस्पतालों में कैथलैब लगाई गई है तथा शेष अस्पतालों में भी लगाने जा रहे हैं। इसके अलावा, पूरे प्रदेश में डायलिसिस सेवा को भी शुरू कर दिया गया है और कुछ शेष जिलों में जल्द ही ये सेवा चालू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में एमआईआर, सीटी स्कैन, अल्ट्रासांउड की मशीनों के साथ-साथ आईसीयू भी बनाए गए हैं तथा वेंटिलेंटर की उपलब्धतता भी हर जिलें में मुहैया करवाई गई है।

 

हरियाणा में लगभग 1250 से अधिक डाक्टरों की होगी भर्ती

 

उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में लगभग 1250 से अधिक डाक्टरों की भर्ती करने जा रहे है । उन्होंने कहा कि इन डाक्टरों की भर्ती होने के बाद राज्य में डाक्टरों की कमी नहीं रहेगी। इसके अलावा, डाक्टरों के स्पेशलिस्ट कॉडर को भी बनाया जा रहा है ताकि भर्ती ही स्पेशलिस्ट डाक्टर हों। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर जिस-जिस स्पेशलिस्ट की जरूरत होगी उस संख्या से आगे स्पेशलिस्ट डाक्टर की भर्ती होगी।

 

इसे भी पढ़ें: महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने की आंदोलन समाप्त करने की अपील


विज ने कहा कि लॉ एंड आर्डर पूरी से नियंत्रण में है और व्यक्ति की फरियाद सुनी जाती है तथा जहां कहीं भी कार्यवाही की आवश्यकता होती है तो उसे किया जाता है।  


ड्रग्स के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ड्रग्स के कारोबार को समाप्त करने के लिए हम पूरी तरह से लगे हुए हैं । उन्होंने कहा कि इसी दिशा में हरियाणा में नारकोटिक्स ब्यूरो का गठन किया गया है। हिजाब के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हर आदमी को क्या भेषभूषा डालनी है, उसका अधिकार है, लेकिन अगर उसने स्कूल, अस्पताल या किसी इण्डट्रीज में जाना है तो वहां के ड्रैस कोड को मानना पडेगा।

 

इसे भी पढ़ें: सरकारी महाविद्यालयों में कार्यरत नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए ऑनलाइन स्थानांतरण नीति को मंजूरी

 

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव श्री विवेक पदम सिंह और हैफेड, पंचकूला के सचिव, हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के सीएओ व हरियाणा कृषि उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक श्री रोहित यादव को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा खेल एवं युवा मामले विभाग में प्रतिनियुक्त किया है। दोनों अधिकारी खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के पूरा होने तक अपने सरकारी वाहन और कर्मचारियों के साथ प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे।

प्रमुख खबरें

Narayan Murthy ने वर्क कल्चर को लेकर फिर दिया बयान, कहा 5 दिन काम करना...

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट

Rahul Gandhi Rally in Maharashtra| रैली में बोले Rahul Gandhi - इस सरकार ने धारावी को अडानी को सौंपा