By रेनू तिवारी | Sep 08, 2020
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को उनके ‘लिव इन पार्टनर’ सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों के सिलसिले में तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी के उप निदेशक के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया, ‘‘रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके परिवार को इस बारे में सूचना देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।’’ उन्हें गिरफ्तार करने के शीघ्र बाद मेडिकल जांच और कोविड-19 की जांच के लिये यहां एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
सुशांत का शव 14 जून को यहां उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मिला था। रिया ने एनसीबी अधिकारियों के साथ वाहन में प्रवेश करने से पहले मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थिति कार्यालय के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों की ओर अपने हाथ लहराये। काले लिबास में रिया बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहुंची और कार्यालय में प्रवेश करते समय उनके पास एक थैला भी था।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स खरीदने-बेचने और सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी NCB द्वारा पूछताछ के तीन दिनों के बाद हुई है।एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा, रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और परिवार को सूचित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। गिरफ्तारी NCB द्वारा पूछताछ के तीन दिनों के बाद हुई है। एनसीबी ने सोमवार को उनसे आठ घंटे और रविवार को छह घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ में रिया के ड्रग्स कनेक्शन मामले में बड़ी जानकारी भी सामने आयी है। रिया और उनके साथियों ने बॉलीवुड के 25 बड़े लोगों का नाम लिया है जो ड्रग्स लेन-देन के मामले में पकड़े जा सकते हैं।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की है कि उन्होंने 25 शीर्ष बॉलीवुड हस्तियों की सूची तैयार की है जो कार्टेल ए, बी और सी श्रेणी से संबंधित थे। ये नाम मुख्य रूप से रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती द्वारा दिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का डेटा, जिसे एनसीबी ने पेडलर से पहले पकड़ा ही था, उसे जब्त कर लिया गया, इस कार्टेल से कई बॉलीवुड हस्तियों के कनेक्शन भी स्थापित किए गए। एनसीबी जल्द ही इन बॉलीवुड हस्तियों को समन जारी करेगी। यह सूची एनसीबी के शीर्ष अधिकारियों को भेज दी गई है।
रिया (28) ने हाल ही में टीवी चैनलों को दिये साक्षात्कार में इस बात से इनकार कर किया था उन्होंने मादक पदार्थों का सेवन किया था। अदाकारा से सीबीआई की जांच टीम ने हाल ही में पूछताछ की थी, जो मुंबई के पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह में डेरा डाले हुए है। उनसे धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पूछताछ की थी।
एनसीबी ने मादक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में हाल ही में उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। सुशांत के पिता ने पटना में रिया के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने अदाकारा पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिये उकसाने और उसके धन का गबन करने का आरोप लगाया था। रिया ने कई मौकों पर इन आरोपों से इनकार किया है।
आपको बता दें कि ड्रग्स खरीदने और बेचने के मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा, दिपेश को पहले ही एनसीबी गिरफ्तार कर लिया था। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती लगातार तीसरे दिन मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में पूछताछ के लिए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश हुईं थी। रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान मुंबई पुलिस का वाहन उनकी सुरक्षा के लिए कार के साथ-साथ चल रहा था। उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी।
इससे पहले एजेंसी ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में ‘रिया का सहयोग’ मिल रहा है। बता दें कि 14 जून को 34 वर्षीय राजपूत मुंबई के उपनगर बांद्रा के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। रिया से सोमवार को पूछताछ करने के बाद एनसीबी के उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने पत्रकारों से कहा था कि एजेंसी ‘पेशेवर और व्यवस्थागत तरीके से अपना काम कर रही है’ और इस मामले में सामने आए तथ्यों की विस्तृत जानकारी अदालत को देगी।