By अभिनय आकाश | Jun 24, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन मोदी 3.0 सरकार के पहले 15 दिनों में हुए दस मुद्दों को उठाया। उन्होंने पीएम मोदी पर बैकफुट पर रहने और अपनी सरकार बचाने में लगे रहने का आरोप लगाय। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के पहले 15 दिन: भीषण ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकवादी हमले, ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, एनईईटी घोटाला, एनईईटी पीजी रद्द, यूजीसी नेट पेपर लीक, दूध, दाल, गैस, टोल की बढ़ती कीमतें, आग से धधकते जंगल, पानी गर्मी की लहर के दौरान व्यवस्था की कमी के कारण संकट और मौतें।
उन्होंने कहा कि अपनी सरकार बचाने में लगे हैं नरेंद्र मोदी' मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर नरेंद्र मोदी अपनी सरकार बचाने में लगे हैं। नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार द्वारा संविधान पर हमला हमें स्वीकार्य नहीं है और हम किसी भी हालत में ऐसा नहीं होने देंगे। भारत का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को जवाबदेही के बिना भागने नहीं देगा।
हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर I.N.D.I.A ब्लॉक के नेताओं ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में लोकसभा कक्ष तक मार्च किया। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान पर हमला करने का भी आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री को जवाबदेही के बिना भागने नहीं देगा। उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, "हम संविधान पर वह हमला नहीं होने देंगे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं। गांधी ने कहा, 'यह हमला हमें स्वीकार्य नहीं है।'