उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। इन सबके बीच योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसा बयान दिया जिसकी वजह से अब विरोधी उन पर हमलावर हो गए हैं। दरअसल, गुरुवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पहले चरण के वोट डाले गए। पहले चरण के लिए मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हुए योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आगाह भी कर दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर इस बार मतदाता चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने यह भी बता दिया कि उनकी सरकार ने दंगाइयों और आतंकवादियों पर अंकुश लगाया है।
योगी ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिये साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि आज मुझे कोई चिंता है तो केवल एक है कि पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश में जिन-जिन दंगाइयों और आतताइयों पर अंकुश लगा है, वे सब मचल रहे हैं। आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि एक बार सरकार आने दीजिए। आप सावधान रहिए। आप चूके, तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी। योगी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान आपने किसी घोटाले के आरोप नहीं सुने। मैं एक योगी हूं और मेरे भगवे पर कोई दो पैसे के भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा सकता, लेकिन इस बात के लिए भी मैं आपसे अपना वोट नहीं मांगूंगा। यह मुझे शोभा नहीं देता। मुझे सबसे बड़ा संतोष इस बात का है कि आज हमारा उत्तर प्रदेश गुंडों, बदमाशों, दंगाइयों, उगाही गिरोह, पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के आतंक से मुक्त है। उन्होंने कहा कि पलायन कर गए हिंदू अब अपने घरों को लौट चुके हैं। उन्हें धमकाने और प्रताड़ित करने वाले लोग या तो जेलों में बंद हैं या फिर सहम कर कहीं दुबक गए हैं। पुलिस भी अब बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के काम करती है।
प्रतिक्रिया राहुल गांधी ने भी दी है। राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर कहा कि योगी को भारत की मूल आत्मा का अपमान नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि हमारे संघ (यूनियन) में शक्ति है। यह संस्कृति का संघ है, विविधता का संघ है, भाषाओं का संघ है, लोगों का संघ है और राज्यों का संघ है। कश्मीर से केरल, गुजरात से पश्चिम बंगाल तक भारत अपने सभी रंगों में खूबसूरत है। भारत की मूल आत्मा का अपमान मत करिये। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में नहीं आती है तो उत्तर प्रदेश कश्मीर, पश्चिम बंगाल या केरल बन जाएगा। अगर ऐसा होता है तो उप्र भाग्यशाली होगा। कश्मीर की खूबसूरती, बंगाल की संस्कृति और केरल की शिक्षा राज्य के लिए अद्भुत काम करेगी। उत्तर प्रदेश शानदार है, वहां की सरकार पर दया आती है।