'मैं एलोपैथिक दवा और इंसुलिन मुक्त हूं', स्वास्थ्य को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दी जरूरी सलाह

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Apr 19, 2025

'मैं एलोपैथिक दवा और इंसुलिन मुक्त हूं', स्वास्थ्य को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दी जरूरी सलाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने पर्याप्त नींद लेने, अपने खान-पान पर ध्यान देने और नियमित व्यायाम करके अपने स्वास्थ्य और काम करने की क्षमता में सुधार किया है। विश्व लिवर दिवस पर आईएलबीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मई 2020 से लेकर आज तक मैंने अपने जीवन में बहुत बड़ा बदलाव किया है। ज़रूरी मात्रा में नींद, पानी और आहार और नियमित व्यायाम ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज मैं आपके सामने किसी भी तरह की एलोपैथिक दवा और इंसुलिन से मुक्त होकर खड़ा हूँ। 

 

इसे भी पढ़ें: 'क़ानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद भवन बंद कर देना चाहिये', वक्फ सुनवाई के बीच बोले बीजेपी सांसद


अमित शाह ने कहा कि देश के युवाओं को अभी 40-50 साल और जीना है और देश की तरक्की में अपना योगदान देना है। मैं उनसे अनुरोध करता हूँ कि वे अपने शरीर के लिए दो घंटे व्यायाम करें और अपने मस्तिष्क के लिए छह घंटे की नींद लें। यह बहुत उपयोगी होगा। यह मेरा अपना अनुभव है। मैं आज यहाँ इस अनुभव को साझा करने आया हूँ। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "मई 2019 से लेकर अब तक मैंने बहुत बड़ा बदलाव हासिल किया है। सही मात्रा में नींद, शुद्ध पानी, भोजन और व्यायाम करके मैंने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है। पिछले 4.5 सालों में मैं सभी एलोपैथिक दवाओं से मुक्त हो गया हूँ।" 

 

इसे भी पढ़ें: BJP Leader Dilip Ghosh ने 60 साल की उम्र में पार्टी कार्यकर्ता Rinku Majumdar से रचाई शादी, Mamata Banerjee ने दी बधाई


शाह ने कहा कि इससे उनकी काम करने, सोचने और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार हुआ है। मंत्री ने आईएलबीएस में एकीकृत यकृत पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया और संस्थान में यकृत स्वास्थ्य की थीम पर आयोजित कार्टून गैलरी का भी दौरा किया। शाह ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "मुझे कार्टून पसंद हैं, जिनमें मुझ पर आधारित कार्टून भी शामिल हैं।" उन्होंने गैलरी और यकृत स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए संस्थान की अन्य पहलों के लिए आईएलबीएस के निदेशक डॉ. एस सरीन की सराहना की। गृह मंत्री ने कॉरपोरेट घरानों से यकृत स्वास्थ्य के महत्व को प्रचारित करने और यकृत उपचार और अनुसंधान के क्षेत्र में काम करने वाले संस्थानों का समर्थन करने का आग्रह किया।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 विजेता टीम को BCCI की तरफ से मिलेगी इतनी प्राइज मनी, जानें पूरी डिटेल्स

कुलपति नियुक्ति कानून पर रोक के खिलाफ तमिलनाडु सरकार उठाने वाली है बड़ा कदम, करेगी SC का रुख

ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? राहुल का PM Modi से सवाल

LSG ने ऋषभ पंत को टीम से निकाला? अटकलों के बीच कप्तान Rishabh Pant ने दी प्रतिक्रिया