By अभिनय आकाश | Aug 03, 2023
रूस के खिलाफ खुलकर यूक्रेन की मदद कर रहे नाटो सदस्य देश पोलैंड की सेना ने देश की पूर्वी सीमा पर अपने सैनिकों को भेजा है। ये सीमा बेलारूस से सटी हुई है, जो रूस का करीबी सहयोगी है। पोलैंड का कहना है कि बेलारूस के हेलिकॉप्टर ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस घटना से तनाव बढ़ने की आशंका है। पोलैंड ने कहा कि उसने नाटो को भी इस सीमा उल्लंघन के बारे में बता दिया है। साथ ही बेलारूस के राजदूत को तलब करके स्पष्टीकरण मांगा है। पोलैंड ने कहा कि उसने नाटो को भी इस सीमा उल्लंघन के बारे में बता दिया है। साथ बेलारूस के राजदूत को तलब करके स्पष्टीकरण मांगा है।
बेलारूस ने हवाई अतिक्रमण की घटना का खंडन किया है और आरोप लगाया कि पोलैंड अपनी सेना को तैनात करने के कारणों को सही ठहराने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहा है। हालांकि, बाद में माना कि यह घुसपैठ बहुत कम ऊंचाई से हुई थी। जिसकी वजह से रडार पर रोका नहीं जा सका। पोलैंड और बेलारूस के बीच दुश्मनी का अपना लंबा इतिहास रहा है। पिछले सप्ताह रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी धमकी दी थी कि अगर कोई भी हमला बेलारूस पर होता है तो इसे रूस पर हमला माना जाएगा।