पार्क गुन हे की मित्र चोई को तीन वर्ष कारावास की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017

सोल। दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क गुन हे की मित्र एवं देश में भ्रष्टाचार घोटाले का केंद्र चोई सून सिल को उसके खिलाफ आपराधिक मामलों की पहली श्रृंखला में रिश्वत के संबंध में आज तीन साल कारावास की सजा सुनाई गई। चोई को सोल की प्रतिष्ठित एवहा वुमैन्स यूनिवर्सिटी में अपनी बेटी के दाखिला और कम उपस्थिति के बावजूद उसे अच्छे अंक दिलवाने के लिए प्रोफेसरों को रिश्वत देने के मामले में दोषी पाया गया है।

सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक बयान में कहा, 'अदालत ने दोषी को तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।' एवहा यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन और एक कॉलेज प्रमुख को दो-दो साल कारावास की सजा सुनाई गई है। यूनिवर्सिटी के एक कर्मी को 18 महीने कारावास और तीन प्रोफेसरों को निलंबित सजाएं दी गई हैं। दो अन्य प्रोफेसरों को अर्थदंड भी दिया गया है। पार्क के साथ चोई के खिलाफ इन दावों संबंधी भी मुकदमा चल रहा है कि उन्होंने सैमसंग समेत शीर्ष कंपनियों को चोई के नियंत्रण वाले फाउंडेशनों को भारी राशि 'दान' देने के लिए मजबूर किया। पार्क के खिलाफ महाभियोग चलाकर उन्हें राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया था। यदि चोई को जबरन वसूली और सत्ता के दुरुपयोग के मामले में दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें दशकों की सजा हो सकती है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी