स्कूलों में मुस्लिम अबाया पर लगाया था प्रतिबंध, फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अटल इन फैसलों से चर्चा में रहे

By अभिनय आकाश | Jan 09, 2024

इमैनुएल मैक्रों ने 34 वर्षीय शिक्षा मंत्री गेब्रियल अटल को अपना नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया है। गेब्रियल अटल सरकार के प्रवक्ता और शिक्षा मंत्री के रूप में प्रमुखता से उभरे। वह फ्रांस के पहले खुले तौर पर समलैंगिक प्रधानमंत्री भी हैं और उन्हें इस पद के लिए चुना गया था जब उनके पूर्ववर्ती एलिजाबेथ बोर्न ने आव्रजन कानून पर राजनीतिक उथल-पुथल के बाद इस्तीफा दे दिया था जो सरकार को विदेशियों को निर्वासित करने की अनुमति देता है।

इसे भी पढ़ें: 32 की उम्र में मंत्री, 34 में प्रधानमंत्री, गेब्रियल अटल कैसे बन गए फ्रांस PM के लिए मैक्रों की पहली पसंद?

गेब्रियल अटल का अबाया पर प्रतिबंध

पिछले साल शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्ति के बाद गेब्रियल अटल का पहला कदम राज्य के स्कूलों में मुस्लिम अबाया पोशाक पर प्रतिबंध लगाना था। इससे उन्हें कई रूढ़िवादी मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रियता मिली।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न का इस्तीफा, आप्रवासन को लेकर राजनीतिक खींचतान के बीच मैक्रों ने क्यों लिया ये फैसला

खुद के समलैंगिक होने को छिपाया नहीं

 धुर दक्षिणपंथियों के बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच अपने शेष कार्यकाल के लिए नयी शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को ग्रेब्रियल अट्टल को फ्रांस के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री के तौर पर नामित किया। मैक्रों के कार्यालय ने एक बयान में नियुक्ति की घोषणा की। अट्टल सरकार के प्रवक्ता और शिक्षा मंत्री के रूप में प्रमुखता से उभरे। वह फ्रांस के ऐसे पहले प्रधानमंत्री भी हैं, जिन्होंने खुद के समलैंगिक होने को छिपाया नहीं है।  

प्रमुख खबरें

Political Party: उद्धव ठाकरे के हाथ से कैसे फिसली पिता बालासाहेब की विरासत, 58 साल पहले हुई थी पार्टी की स्थापना

Kanyakumari Shakti Peeth Darshan: तमिलनाडु के कन्याकुमारी शक्तिपीठ में हर रोज होते हैं चमत्कार, जानिए पौराणिक कथा

हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू को नहीं मिला इवेंट में समोसा, सारा कैसे खा गए सुरक्षाकर्मी? CID ने बैठा दी जांच, जानें पूरा मामला

Delhi Pollution: AQI बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा, धुंध की चादर में लिपटा शहर, कम हुई दृश्यता