नयी दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सलाहकार इमैनुएल बोन ने बृहस्पतिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कुछ ही दिन पहले मैक्रों और मोदी के बीच एक द्विपक्षीय बैठक हुई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बैठक की एक तस्वीर ट्वीट की।
पिछले हफ्ते दोनों नेताओं ने फ्रांस में वार्ता की थी, जहां मैक्रों ने जम्मू कश्मीर के विषय पर भारत का रूख दोहराया था। मोदी ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को यह मुद्दा द्विपक्षीय तरीके से सुलझाना चाहिए तथा किसी तीसरे पक्ष को इसमें न तो हस्तक्षेप करना चाहिए, ना ही क्षेत्र में हिंसा को उकसावा देना चाहिए।