Free Courses: वेबसाइट बनाना सीखना चाहते हैं तो आज ही इस ई-कॉमर्स कोर्स के लिए करें रजिस्ट्रेशन

By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 27, 2024

भारत में ई-कॉमर्स का मार्केट लगातार बढ़ रहा है।  आजकल इस क्षेत्र में काफी डिमांड हैं वहीं इस लाइन में नौकरी के अवसर भी देखने को मिल रहे है। इसी बीच ई-कॉमर्स के सेक्टर में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, देश की नामचीन ओपन यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एक फ्री ऑनलाइन प्रोग्राम जारी किया है। इस कोर्स को शिक्षा मंत्रालय के स्वयं  पोर्टल पर पूरा किया जा सकता है। इसके तहत युवाओं को ई-कॉमर्स के बारे में बताया जाएगा। आपको बता दें, यह प्रोग्राम 12 सप्ताह चलने वाला एक ग्रेजुएट लेवल का सर्टिफिकेट प्रोग्राम है। कोर्स की शुरुआत 1 जनवरी से हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 29 फरवरी है। यह कोर्स 30 अप्रैल को कंप्लीट हो जाएगा। इसके बाद 26 मई को इसकी परीक्षा होगी।

आखिर क्या है स्वयं पोर्टल?

बता दें, स्वयं भारत सरकार का ऑनलाइन ई-लर्निंग पोर्टल है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल माध्यम से लोगों तक शिक्षा उपलब्ध कराना है। वहीं इस पोर्टल पर पढ़ाई के साथ-साथ आपको उससे संबंधित मेटरियल भी मिल जाएंगे। साल 2017 में सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से स्वयं पोर्टल लॉन्च किया गया है। यहां पर 9वी कक्षा से लेकर मास्टर तक के सभी कोर्सेज फ्री में किए जा सकते हैं।

इग्नू के फ्री कोर्स के लिए इस तरह से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

इस कोर्स के लिए आप स्वयं पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट   https://onlinecourses.swayam पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, ये ई-कॉमर्स कोर्स 12 मॉड्यूल में बंटे हुए है। इस दौरान आपको हर हफ्ते एक मॉड्यूल पढ़ाया जाएगा। वहीं इस कोर्स के माध्यन से आपको ई-कॉमर्स के बेसिक से लेकर इसमें यूज होने वाली टेक्नोलॉली पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स में बिजनेस मॉडल के साथ साइबर सिक्योरिटी, ई-कॉमर्स पेमेंट सिस्टम, वेबसाइट डेवलपमेंट व होस्टिंग आदि टॉपिक को भी कवर किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत