एफपीआई ने फरवरी में भारतीय पूंजी बाजार में 6,554 करोड़ रुपये का निवेश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2020

नयी दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी में भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध रूप से 6,554 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कोरोना वायरस को लेकर डर, कमजोर आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों के बीच विदेशी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: श्रम मंत्रालय ईपीएफ जमा पर 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर कायम रखने का इच्छुक

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 3 से 28 फरवरी के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 1,820करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके अलावा उन्होंने ऋण या बांड बाजार में 4,734 करोड़ रुपये का निवेश किया। 

इसे भी पढ़ें: बीपीसीएल का मूल्यांकन ऊंचा, बोली दस्तावेज के आकलन के बाद लेंगे फैसला: अनिल अग्रवाल

इस तरह भारतीय पूंजी बाजारों में उनका शुद्ध निवेश 6,554 करोड़ रुपये रहा। इसका एक सकारात्मक पक्ष यह है कि एफपीआई सितंबर, 2019 से भारतीय बाजारों में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अन्य वैश्विक बाजारों की तरह भारतीय बाजार भी कोरोना वायरस के झटके का शिकार हुए हैं। एफपीआई ऐसे बाजार में निवेश से हिचकिचा रहे हैं , जो पर्यटन पर निर्भर है। इस वायरस के फैलने से उनकी संभावनाएं और आर्थिक वृद्धि प्रभावित हो सकती है।’’

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा