चेन्नई में चक्रवाती तूफान के बीच फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन, हुंदै ने विनिर्माण रोका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2023

आईफोन के विनिर्माण से जुड़ीं फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के साथ वाहन विनिर्माता हुंदै समेत विभिन्न कंपनियों ने चक्रवाती तूफान से पैदा हुए हालात में तमिलनाडु में अपनी विनिर्माण गतिविधियां रोक दी हैं।

चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके नजदीकीइलाकों में कहर बरपाया। इससे शहर में पानी भरने के साथ उड़ानों और ट्रेनों का आवागमन भी बुरी तरह बाधित हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे हालात में चेन्नई और उसके आसपास मौजूद कई कारखानों ने अस्थायी रूप से परिचालन निलंबित कर दिया है।

संपर्क करने पर हुंदै मोटर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “चेन्नई और आसपास के जिलों में मौजूदा चक्रवाती परिस्थितियों में हुंदै मोटर इंडिया की श्रीपेरुंबदूर इकाई में कारखाना संचालन (सभी शिफ्ट) को आज (चार दिसंबर, 2023) के लिए निलंबित कर दिया गया है।” हालांकि, इस संबंध में फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन से कोई जवाब नहीं मिला है।

प्रमुख खबरें

सरोगेसी कानूनों में आयु प्रतिबंधों की समीक्षा की मांग, SC ने केंद्र से मामले में अपनी लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा

Bollywood Wrap Up | अब ईद के दिन नहीं होंगे फैंस को सलमान खान के दीदार, खड़ी हुई बुलेटप्रूफ दीवार

HMPV वायरस मामला Bombay High Court पहुंचा, वकील ने अदालत में दाखिल की याचिका

पंजाब में HMPV को लेकर क्या है तैयारियां? स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह से खुद जानें