चेन्नई में चक्रवाती तूफान के बीच फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन, हुंदै ने विनिर्माण रोका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2023

आईफोन के विनिर्माण से जुड़ीं फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के साथ वाहन विनिर्माता हुंदै समेत विभिन्न कंपनियों ने चक्रवाती तूफान से पैदा हुए हालात में तमिलनाडु में अपनी विनिर्माण गतिविधियां रोक दी हैं।

चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके नजदीकीइलाकों में कहर बरपाया। इससे शहर में पानी भरने के साथ उड़ानों और ट्रेनों का आवागमन भी बुरी तरह बाधित हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे हालात में चेन्नई और उसके आसपास मौजूद कई कारखानों ने अस्थायी रूप से परिचालन निलंबित कर दिया है।

संपर्क करने पर हुंदै मोटर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “चेन्नई और आसपास के जिलों में मौजूदा चक्रवाती परिस्थितियों में हुंदै मोटर इंडिया की श्रीपेरुंबदूर इकाई में कारखाना संचालन (सभी शिफ्ट) को आज (चार दिसंबर, 2023) के लिए निलंबित कर दिया गया है।” हालांकि, इस संबंध में फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन से कोई जवाब नहीं मिला है।

प्रमुख खबरें

क्राउडसोर्सिंग भुगतान सुविधा के लिए पेओनियर ने Tech Mahindra के साथ समझौता किया

देवी की शक्ति से विष्णु और शिव प्रकट होकर विश्व का पालन और संहार करते हैं

रात को सोने से पहले पी लें ये ड्रिंक, मिलेंगे चमत्कारिक फायदे, कब्ज से राहत मिलेगी

Iran को जवाब इजरायल कब, कहां और कैसे देगा? इसका उत्तर जानकर अमेरिका के भी उड़ जाएंगे होश