कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने छापेमारी कर 103 ग्राम एमडीएमए मादक पदार्थ के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के उल्लाल तालुक के कोणाजे थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को छापेमारी की और 103 ग्राम एमडीएमए बरामद किया तथा इनकी तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि चारों की पहचान कर ली गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।